राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
आज एक ब्यक्ति की काली मंदिर से आगे गहरी खाई में गिरने से मौत हो गयी वही साथ मे आये सभी दरशनणार्थी फरार हो गए पुलिस की ओर मेलकमेटी के स्वयंसेवक बाड़ी को ऊपर लाये ओर फिर पोस्टमार्टम हेतु टनकपुर झा पर मृतक का परिवार रोता बिलखता मिला.
वही मृतक के छोटे भाई ने बताया कि दोस्त उसको सराब पिला कर उनके घर ललोरी खेड़ा जनपद पीलीभीत से झंडी यात्रा के बहाने लाये थे और धक्का देकर उसकी हत्या कर दी उन्होंने बताया कि मृतक का नाम लाला राम पुत्रभवानी सिंह है
उम्र 42 वर्ष थी तथा वह अपने पीछे 2 पुत्री 2 पुत्र को छोड़ गया है वही मृतक के छोटे भाई ने बताया कि उसके भाई की हत्या हुई है क्योंकि सारे दोस्त भाग गए साथ ही अंतिम संस्कार निपटा कर वह टनकपुर आकर कानूनी कार्यवाही करेंगे.