उत्तराखंड

नौ सूत्रीय मांगों पर सहमति के बाद काम पर लौटे सफाई कर्मचारी

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

टनकपुर पालिका परिषद के स्वच्छकार कर्मचारियों ने आज अपरान्ह पालिका प्रशासन के प्रभारी अधिकारी /उपजजिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल एवं पालिका के अधिशासी अधिकारी जयवीर राठी के साथ अपने नो बिंदु के मांग पत्र पर वार्ता की तथा सहमति बनने पर कार्य पर लौटने की हामी भरी, मांग पत्र के अनुसार जो अभी कर्मचारियों को वेतन नही मिल रहा है उसका कारण महालेखाकार देहरादून से इसकी अनुमति नही मिली है मिलते ही भुगतान हो जायेगा आगे से प्रत्येक माह की सात तारीख तक मिल जाया करेगा,गर्म ओर ठंडी दोनों वर्दियों के कार्यादेश दिये जा चुके हैं जो मिल जाएंगी,सामुहिक बीमा के भुगतान हेतु निदेशालय शत्रर और भारतीय जीवन बीमा से बात हो चुकी हैं भुगतान आते ही धनराशि बीमा कंपनी को भेज दी जायेगी धनराशि आने पर सफाई कर्मचारियों के घरों में सौचालय की व्यवस्था करी जाएगी एक अक्टूबर दोहजार पांच के बाद के कर्मचारियों की अंश दायनी पेंशन का पैसा खाता खोलकर उनके खातों में डाल दिया जायेगा वर्तमान सरकार ने जो आउटसोर्सिंग पर रोक लगाई है उसके लिए जिलाधिकारी द्वारा एक पत्तरचार सहरी विकास विभाग को भेजा गया है स्वीकृति आने पर उन्ही कर्मचारियों को रखा जायेगा जो थे साशन से स्वीकृति आने पर कर्मचारियों को बढ़ाया जाएगा साथ ही रिटायर्ड कर्मचारियों को 7 तारीख़ तक पेंशन का भुगतान हो जाया करेगा इसके बाद कर्मचारियों ने निर्णय लिया कि वो आज से कार्य पर वापिस आ जायेंगे वार्ता में स्वछकर कर्मचारी संघ के अशोक ,राकेश वाल्मीकि, पालिका के बसंत राज चंद,कैलास पटवाल आदि शामिल थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *