उत्तराखंड

पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में बंद रहे बाजार, लोगों ने निकाला जुलूस

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर

पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किये गए हमले में सहीद हुए सेनिको के सम्मान में आज बाजार बंद रहा और लोगो ने जुलूस निकालकर पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए साथ ही पाकिस्तान का पुतला फुका आज व्यापार मंडल के आह्वान पर बाजार बंद रहे साथ ही स्वयं स्फूर्त लोगो ने तमाम संगठनों के नेतृत्व में जुलूस निकालकर अपना अपना गुस्सा जाहिर किया और पाकिस्तान पर कार्यवाही की मांग की.

नगर में व्यापार मंडल तो गॉव में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पुतला दहन के साथ तुलसीराम चौराहे पर खत्म हुआ आमबाग में तिराहे से जिलापंचायत सदस्य उर्मिला चंद के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया.

जिसमें प्रधान पुष्पा विष्वकर्मा, गीता जोशी, राधा भाकुनी, कमला चंद ,जानकी चंद ,भावना पांडे,शेखर सामन्त,हरीश राजा ,शिवराज चंद,सरूली देवी,ओर व्यापार मंडल के जुलूस में हरेला क्लब के ,भारत स्वाभिमान मंच के कार्यकता भी शामिल थे वैभव अग्रवाल, राजीव चड्डा,विजय शुक्ला, दीनदयाल धामी,प्रकाश तिवारी, एल डी गहतोड़ी, बबलू हरबोला, बब्बू चंद सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *