उत्तराखंड

गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दौड़ और पदयात्रा

Share now

दीपक शर्मा, लोहाघाट

गाँधी जी की 150वी वर्षगाँठस्मरणोउत्सव के रूप में मनाये जाने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी चम्पावत द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून तथ जिला प्रशासन के सहयोग से खेल विभाग चम्पावत द्वारा पाटी में महिला ओपन वर्ग तथा पुरुष ओपन वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़ तथा पद यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे पुरूष वर्ग की 10 कि मी दौड़ में पारस सिंह ने प्रथम,विनोद कुमार ने द्वितीय, नीरज ने तृतीय,सोनू राम ने चतुर्थ,गणेश सिंह ने पंचम,रोहित सिंह ने छटा स्थान प्राप्त किया तथा महिला वर्ग की 04 कि मी दौड़ में कोमल ने प्रथम, दीपा ने द्वतीय, रेनू गोस्वामी ने तृतीय, प्रीति ने चतुर्थ, प्रियंका ने पंचम, पूजा गोस्वामी ने छटा स्थान प्राप्त किया।दौड़ का उदघाटन सुश्री अंशु क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पाटी द्वारा हरी झन्डी दिखाकर किया गया तथा समापन मुख्य अतिथि आर.सी गौतम उप जिलाधिकारी पाटी /लोहाघाट तथा विशिष्ट अतिथि श्री आर.सी गुप्ता खण्ड शिक्षा अधिकारी पाटी द्वारा प्रथम से लेकर छष्टम तक स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया। खेल विभाग के कर्मचारियों तथा खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया।

प्रतियोगिता में पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, पद यात्रा में आंगनबाड़ी महिला मंगल दल पी.आर.डी स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहे तथा प्रतियोगिता के सफल संचालन मे रवीश चन्द्र पंचोली, बसंत टकवाल, रमेश भट्ट , श्याम सिंह लड्वाल, कमल किशोर, चन्द्रशेखर ओली, सुनील जोशी, मुन्ना राय, दीपक चंद्र , मनीषा कायक,  तनुजा वर्मा, मुन्नी धामी ने अपना अमूल्य सहयोग दिया।
कल दिनांक 29 सितम्बर 2018 को बाराकोट तथा 30 सितम्बर 2018 को टनकपुर मे भी महिला ओपन वर्ग तथा पुरुष ओपन वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जायेगा।यह जानकारी जिला क्रीडा अधिकारी चम्पावत राम सिंह धामी ने दी.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *