उत्तराखंड

हाथी ने फिर मचाया बवाल, लाखों की फसल का नुकसान

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

कल रात 2 बजे हाथी ने ग्राम बस्तियां में गंगा दत्त के बगीचे मे घुस कर केले के पेडो ,आम, लीची , गडेरी , चरी ,मक्का की फसल व हरी दत्त की गडेरी आम लीची के पेडो नुकसान कर गया है,नारायण दत्त का कहना है कि भगाने के प्रयास करने पर पीछा आ रहा था हाथी , मकान के करीब आ गया था. हाथी अकेला था,जिसकि सुचना वन विभाग को दे दी है. प्रभावित काश्तकार गंगा दत्त, नारायण दत्त जोशी हरी दत्त एवम प्रधान नवीन सिह , देव राम , निलाप सिह शकर सिंह ,चंचल सिह हरीश लापड आदि की प्रशासन से माँग की है वही पूर्व प्रधान ओर महिला आयोग की सदस्य सरोज देवी नेजल्द से जल्द जंगली जानवरो से निजात दिलाने के लिए गाँव के चारो और सोलर फेनसिन्ग लगाई जाय आपको बताते चले कि नंधौर अभ्यारण्य बनने के बाद जहां ग्रामीण क्षेत्र की जनता पषुओ के लिये चारा लेने जंगल नही जा पा रही है तो वही जानवर किसानों की खेती चोपट कर जा रहे है वन विभाग को इसकी सूचना देने पर बस्तियां बीट के फॉरेस्ट गार्ड निर्मल चंद्र खुल्वे ग्राम में आकर नुकसान का जायजा लिया और फोटोज ली वही सारदा रेंज के रेंजर सरकारी कार्य से बाहर गए थे उन्होंने फोन पर बताया कि वन्य जीवों किये गए नुकसान की भरपाई wwh करता है. पीड़ित परिवार के लोग फॉरेस्ट गार्ड की रिपोर्ट लगाकर फ़ाइल उनके कार्यालय में जमा कर दे नियमानुसार उनको मुआवजा मिल जाएगा.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *