जालंधर। अकाली दल की पार्षद जसपाल कौर भाटिया के हाउस में सवाल उठाए जाने के बाद नगर निगम हरकत में आ गया है। शनिवार को डिप्टी मेयर हर सिमरनजीत सिंह बंटी ने 120 फुट रोड पर स्थित गारबेज डंप से कूड़ा उठाया।
बता दें कि गत दिनों हुई नगर निगम हाउस की बैठक में वार्ड नंबर 45 की पार्षद जसपाल कौर भाटिया ने 120 फुटी रोड पर स्थित जनक नगर क्रॉसिंग हुआ पूरा ग्राउंड पर बनी गार्बेज डंप का मुद्दा उठाया था।
इसके बाद शनिवार को बंटी सहायक हेल्थ अफसर डॉक्टर श्री कृष्ण सेनेटरी इंस्पेक्टर सतपाल और सुपरवाइजर सेवकराम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां से साफ सफाई करवाई झाड़ियों को कटवाया और टिपर के माध्यम से ढंग से कूड़ा उठाया। बंटी ने कहा कि यहां से डर को खत्म कर लोगों को राहत दी जाएगी।

भाटिया ने हाउस में उठाया था सवाल, स्टाफ के साथ सफाई कराने पहुंचे बंटी




