पंजाब

हाई वोल्टेज से पक्का बाग और नया बाजार में करोड़ों का नुकसान, जनहित के लिए साथ आए पाठक और ओबरॉय

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
आज दोपहर बिजली ने अपने तीखे तेवर दिखाए और हाईवोल्टेज के चलते पक्का वादा और नया बाजार में करोड़ों रुपए के उपकरण जलकर राख हो गए| वही पक्का बाग स्थित ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर लुक वेल में आग लग गई| इस मौके पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की एकता भी देखने को मिली. पार्षद पति अनूप पाठक और पूर्व पार्षद एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर के पति कुलदीप सिंह ओबरॉय तत्काल मौके पर पहुंचे और पीड़ित लोगों को नुकसान का मुआवजा देने की मांग बिजली विभाग और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से की.

मौके का जायजा लेते पार्षद पति अनूप पाठक और मंगा ओबरॉय

समाजसेवी मंगा ओबरॉय ने बताया कि आज दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे अचानक से हाईवोल्टेज आ गया. इससे उनकी शॉप में चल रहा एसी और अन्य बिजली उपकरण जल गये. वह कुछ समझ पाते पास ही स्थित लुक वेल ब्यूटी पार्लर में करंट से आग लग गई.
जिस वक्त आग लगी उस समय ब्यूटी पार्लर की मालकिन ग्राहक का फेशियल कर रही थी| अचानक आग लगने से वह घबरा गई और कस्टमर भी पार्लर से बाहर की ओर दौड़ पड़े|

पूर्व पार्षद कुलदीप सिंह ओबरॉय को घटना की जानकारी देते मंगा ओबरॉय

पूरी दुकान में धुआं भर गया| देखते ही देखते बाजार में कई लोगों की दुकानों के AC, कूलर, वाशिंग मशीन, फ्रिज और अन्य बिजली के उपकरण जल गए. विभाग को सूचना मिली तो बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन मौके पर पहुंचे और तार जोड़ने का काम शुरू करने लगे| उन्हें देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और मंगा ओबरॉय के नेतृत्व में स्थानीय लोग और बाजार के दुकानदार एकजुट हो गये| लोगों का गुस्सा देख मौके पर पहुंचा जेई खुद को लाइनमैन बताकर वहां से फरार हो गया| इसके बाद मंगाओ ओबरॉय ने स्थानीय पार्षद राधिका पाठक के प्रति अनु पाठक को फोन किया और उन्हें मौके पर आने को कहा| साथ ही उन्होंने पूर्व पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर के पति कुलदीप सिंह ओबरॉय को इसकी जानकारी दी| सूचना मिलते ही अनूप पाठक और कुलदीप सिंह ओबराय मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया| अनूप पाठक और कुलदीप सिंह ओबेरॉय ने मौके पर पहुंचकर कहा कि यह नुकसान बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है इसलिए जनता के नुकसान की भरपाई बिजली विभाग को करनी होगी| दोनों नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर हिंदी भारत जनता के नुकसान की भरपाई नहीं करता है तो मैं उसके खिलाफ कोर्ट में केस करेंगे और जनता को न्याय दिलाएंगे|

पार्टी बाजी से ऊपर उठकर पाठक और ओबरॉय ने पेश की नई मिसाल

सियासतदान किस तरह के होने चाहिए इसकी मिसाल आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनूप पाठक और वरिष्ठ अकाली नेता कुलदीप सिंह ओबरॉय ने पेश की| जनता के हित के लिए नर्सिंग दोनों नेता मौके पर पहुंचे बल्कि उन्होंने साथ बैठकर जनता को न्याय दिलाने की रणनीति भी बनाई| दुख की घड़ी में दोनों नेताओं को अपने साथ एकजुट होता देखकर स्थानीय लोगों ने भी काफी सुकून महसूस किया| अनु पाठक ने कहा कि वह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मांग करेंगे कि जनता के नुकसान की भरपाई की जाए| दोनों नेताओं ने कहा कि पार्टी बाजी एक तरफ है और जनता का हित एक तरफ| जनता की समस्या किसी भी पार्टी से ऊपर है और जनहित के काम में पार्टीबाजी कोई मायने नहीं रखती| पहली साथ मिलकर जनता के सुख-दुख के भागीदार बने रहते थे और आगे भी मिलजुल कर जनता के हित के लिए काम करेंगे|

एसडीओ ने अपनाया टालमटोल का रवैया

इस संबंध में जब बिजली विभाग के एसडीओ मोहन सिंह से बात की गई तो वह टालमटोल का रवैया अपनाते रहे| उन्होंने कहा कि हो सकता है जनता की गलती की वजह से यह नुकसान हुआ है हमारी तरफ से कोई गड़बड़ी नहीं की गई है| जनता के नुकसान का जिम्मेदार बिजली विभाग नहीं है इसलिए उसकी भरपाई विभाग नहीं करेगा. एसडीओ की इस रवैया से जनता में काफी रोष व्याप्त है| समाज सेवक मंगाओ ब्रायन लापरवाही बरतने वाले ऐसे अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है| उन्होंने कहा कि अगर विभाग लापरवाही बरतने वाले एसडीओ को बर्खास्त नहीं करता वह उग्र आंदोलन करेंगे और इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार विभागीय अधिकारी होंगे|

किसने क्या कहा, देखें लाइव वीडियो 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *