रूपनगर : थर्मल प्लांट की दो यूनिट बंद करने के विरोध में थर्मल संघर्ष कमेटी का आंदोलन शुरु हो चुका है। आंदोलन को गति प्रदान करते हुए संघर्ष कमेटी ने सोमवार से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। कमेटी का कहना है कि इस प्लांट दो यूनिट बंद करने से सबसे ज्यादा असर कर्मचारियों पर पड़ेगा। अतः इन यूनिटों को किसी भी सूरत में बंद ना किया जाए। वही थर्मल प्लांट प्रबंधन यूनिट कोई घाटे में होने की बात कहकर इन्हें बंद करने पर अड़ा हुआ है। इसी के चलते कमेटी ने इन यूनिटों को बंद करने का विरोध करने का फैसला लिया है।
आंदोलन की पहली गली में क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी गई है। यह भूख हड़ताल रूपनगर सिविल सचिवालय के समक्ष शुरू की गई है पहले दिन मुलाजिम नेता रमेश धीमान और 21 सदस्य भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

थर्मल प्लांट की यूनिटें बंद करने के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी




