पंजाब

पार्षदों ने उठाया सफाई-सीवरेज का मुद्दा, अरुणा ने मांगी अवैध कॉलोनियों की लिस्ट, परगट ने ली अफसरों की क्लास, खामोश रहे मेयर

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
नगर निगम हाउस की बैठक से पहले कांग्रेस पार्षदों को साधने के लिए मेयर जगदीश राजा चारों विधानसभा हलकों के कांग्रेस पार्षदों के साथ अलग-अलग बैठक कर रहे हैं| शनिवार को कैंट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्षद बैठक में शामिल हुए| साथी कैंट के विधायक परगट सिंह भी बैठक में पहुंचे थे| बैठक में शामिल ज्यादातर पार्षदों ने अपने वार्ड में सफाई कर्मचारियों और सीवरेज कर्मचारियों की कमी का मुद्दा उठाया| इस पर मेयर तो खामोश रहे लेकिन विधायक परगट सिंह ने अफसरों की जमकर क्लास ली| उन्होंने अफसरों को चेतावनी देते हुए अपने व्यवहार और कार्यशैली में सुधार करने को कहा|
अरुणा अरुणा ने मेयर से कहा कि उनकी वार्ड में सफाई कर्मचारी बहुत ही कम है उनमें से भी ज्यादातर महिलाएं हैं| सीवरेज की सफाई के लिए भी पर्याप्त कर्मचारी नहीं है| इसके कारण वार्ड की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| अरुणा ने वार्ड में स्वीपिंग मशीन का प्रस्ताव भी रखा| साथ ही बरसात किस आने वाले सीजन को देखते हुए इसकी पूरी तैयारी करने को भी कहा| सफाई कर्मचारियों की कमी के मसले पर मेयर ने कहा कि 200 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जानी है जल्द ही भर कर्मचारी भर्ती कर लिए जाएंगे जिनमें सीवरेज और सफाई कर्मचारी दोनों शामिल हैं| नई भर्ती होने के बाद सभी वार्डों को उनकी जरुरत के अनुसार सफाई कर्मचारी और सीवरेज कर्मचारी मुहैया करा दिए जाएंगे|
बैठक में अरुणा अरोड़ा ने स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की कार्रवाई के बारे में जानकारी मानते हुए उन अवैध कॉलोनियों और अवैध इमारतों की लिस्ट मांगी है जिन पर कार्यवाही करने के आदेश सिद्धू ने दिए थे| साथ ही कांग्रेस पार्षद बागड़ी ने भी अवैध निर्माण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उनके इलाके में एक बोतल अवैध रूप से बन रहा था जिसकी शिकायत उन्होंने की थी लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई| इस मसले पर मेयर राजा चुप्पी साध गए और बैठक में हंगामा हुआ|

अरुणा अरोड़ा ने कहा कि शहर में अवैध इमारतों और अवैध कॉलोनियों का काम चल रहा है और जनता हमसे जवाब मांगती है. उन्होंने कहा कि बहुत दुख होता है कि हम आज तक सीवरेज और सफाई व्यवस्था ही नहीं सुधार पा रहे हैं तो आगे के बारे में कब सोचेंगे और कब इस पर काम होगा.
बैठक में शामिल ज्यादातर पार्षदों की शिकायतें सफाई व्यवस्था और सीवरेज को लेकर की थी| माना जा रहा है कि नगर निगम हाउस की होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर हंगामा हो सकता है| मेयर जगदीश राज राजा को अपने ही पार्षदों से खतरा है जिसके चलते वह सभी को साधने में लगे हुए हैं कि बैठक में कोई भी कांग्रेस पार्षद हंगामा ना करें| इसके अलावा हाउस की बैठक से पहले विभिन्न इलाकों के पार्षदों के साथ बैठक करने के पीछे राजा का एक उद्देश्य यह भी है कि उन इलाकों के आवश्यक कार्यों और समस्याओं को बैठक के एजेंडे में शामिल किया जा सके ताकि उसका जल्द से जल्द निदान किया जा सके|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *