दिल्ली देश

यमुना विकास प्राधिकरण के पूर्व सीईओ पीसी गुप्ता गिरफ्तार

Share now

दतिया : यमुना विकास प्राधिकरण के पूर्व सीईओ पीसी गुप्ता को मध्य प्रदेश के दतिया जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. पीसी गुप्ता की गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के दतिया के पीतांबरा पीठ मंदिर के पास से हुई है. यूपी पुलिस पीसी गुप्ता को अपने साथ गौतमबुद्धनगर लेकर आ गई है. जहां, अब उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। कल रात को पीसी गुप्ता को गिरफ्तार किया है।

यमुना विकास प्राधिकरण में तैनात पुलिस निरीक्षक ने पीसी गुप्ता और तहसीलदारों समेत 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जिनके ऊपर 126 करोड़ के घोटाले में शामिल होने का आरोप है। पीपी गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने मथुरा के सात गांवों की 97 हेक्टेयर जमीन अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर खरीदी और जरुरत नहीं होने के बावजूद जमीन को बाजार भाव से दोगुने रेट पर प्राधिकरण के जरिए अधिकृत करवाया जिसमें प्राधिकरण को 126 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *