वाशिंगटन, एजेंसी
मुंबई धमाकों के मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को अमेरिका ने आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। ट्रंप प्रशासन की ओर से इस संगठन के 7 सदस्यों को विदेशी आतंकी के रूप में नामित किया गया है। इसके अलावा लश्कर ए तैयबा की पार्टी तहरीक ए आजादी के कश्मीर को भी आतंकी संगठनों की सूची में डाला गया है। अमेरिका के मुताबिक पाकिस्तान में यह संगठन स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहे हैं। वहां इन पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। पाकिस्तान में यह संगठन आतंकियों को खुलेआम ट्रेनिंग देने और धन जुटाने का कार्य कर रहे हैं।
बता दें कि हाफिज सईद अपनी पार्टी को राजनीतिक पार्टी बनाने की तैयारी में लगा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले यह ऑफिस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

अमेरिका ने हाफिज सईद की पार्टी को आतंकी संगठनों की सूची में डाला




