देश यूपी

मेरठ में 2:00 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद

Share now

सुमित कुमार, मेरठ
भारत बंद को लेकर सोमवार को हुई हिंसा और तोड़फोड़ के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए मेरठ में इंटरनेट सेवाएं दोपहर 2:00 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद भी इंटरनेट सेवाएं चालू होंगी अथवा नहीं इसका फैसला हालात को देखते हुए लिया जाएगा।
बता दें कि सोमवार को बुलाए गए भारत बंद के दौरान मेरठ में कई जगह पर हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थी। संभावना जताई जा रही थी कि मंगलवार को भी कुछ संगठन ऐसी वारदातों को अंजाम दे सकते हैं जिसके चलते इंटरनेट सेवाएं आज दोपहर 2:00 बजे तक के लिए बंद कर दी गई हैं. वहीं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, आम जनता की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *