जालंधर। बस्ती 9 स्थित ओल्ड दशहरा ग्राउंड में जय मां चिंतपूर्णी नौजवान सभा की ओर से छठी माता की चौकी और शिव तांडव का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता मोहिंदर भगत, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया और उनकी पत्नी एवं पार्षद जसपाल कौर भाटिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनके साथ दीपक जौरा, मोहनलाल बस्सी, महंगा राम, नंदलाल भगत, हरबंस लाल भगत, सुरेश थापा, चमनलाल, अशोक चौहान, सुभाष चौहान, श्रीमती सुभाष बस्सी, इंद्रजीत कौर, डेजी अरोड़ा आदि भी उपस्थित थे। वहीं, सभा की ओर से सिंपा, निखिल थापा, नानू, अश्विनी बस्सी, रिंकू, बलदेव चौहान, पवन कश्यप, विजय कुमार, सोनू भगत और अन्य लोग उपस्थित थे।

माता की चौकी और शिव तांडव देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़




