अंकित कुमार, फैजाबाद
बीकापुर (फैजाबाद) कोतवाली इलाके के सरेसर गांव में बुधवार की सुबह 9 बजे के आसपास गांव के सूरज पांडे पुत्र राम नरायन ने वहीउद्दीन पुर निवासी 11 वर्षीय बालक विनय तिवारी को गन्ने के खेत में घसीटकर ले गए और उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के बाद हाथ ऐंठ कर तोड़ दिया। पीड़ित बालक के गुहार पर दौड़े बाबा सत्यनारायण तिवारी और लड़का ज्वाला प्रसाद विनय को कोतवाली ले गए जहां से उपचार के लिए कोतवाली पुलिस ने सीएचसी भेजा । बाबा सत्यनरायन की तहरीर पर कोतवाली बीकापुर पुलिस ने आरोपी सूरज पांडे पुत्र रामनारायण के विरुद्ध अपराध संख्या 105 / 18 धारा 377, 325 आईपीसी एवं 3/4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की विवेचना SI घनश्याम पाठक को सौंप दिया गया। इंस्पेक्टर बीकापुर अरविंद पांडे के मुताबिक दुराचार की घटना के आरोपी सूरज पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।