यूपी

40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने से बढ़ेंगे राजनीतिक अवसर : अजय शुक्ला

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
आज महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली के बैनर तले तथा महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में एक गोष्ठि का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने कल लखनऊ में प्रेस वार्ता आयोजित कर महिलाओं के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं के लिए 40% टिकट देने का ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया गया एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस फैसले को लेकर हर्ष व्यक्त किया । महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि हमारी नेता प्रियंका गांधी जी ने महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है जो आगामी विधानसभा चुनाव में 40% महिलाओं के लिए टिकट देने का निर्णय लिया गया है निश्चित तौर पर प्रियंका गांधी के इस फैसले से प्रदेश में महिलाओं के लिए राजनीतिक अवसर तैयार होंगे और इस फैसले के द्वारा प्रियंका गांधी जी ने प्रयास किया है कि प्रदेश की महिलाओं को आगे लाकर के महिलाओं के नेतृत्व को अधिक बढ़ावा मिलेगा इससे पूर्व किसी भी राजनीतिक दल ने महिलाओं के लिए इस प्रकार का निर्णय नहीं लिया है.

कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के लिए अनेक अवसर तैयार किए हैं इससे पूर्व में कांग्रेस ने देश को प्रथम महिला प्रधानमंत्री के तौर पर इंदिरा गांधी को देश के सामने प्रस्तुत किया जिससे महिलाओं की सहभागिता राजनीति में अत्यधिक हुई तत्पश्चात देश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री भी कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में दी कांग्रेस पार्टी प्रारंभ से ही महिला सशक्तिकरण को जोर देती रही है और इसी क्रम में प्रियंका गांधी ने यह अभूतपूर्व निर्णय लिया है जिसका हम सभी कांग्रेस जन स्वागत करते हैं और हम सब कांग्रेस जन महिलाओं के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं और उनके लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
गोष्ठी में योगेश जौहरी,रमेश श्रीवास्तव, प्रभात गिरी,हर्षित दुबे,विजय मौर्य,के .के.दीक्षित,जुनैद हसन, राजेश कुमार, सुरेन्द्र पाल सोनकर, अनिल देव शर्मा , चारू महरोत्रा, स्वप्निल शर्मा , कुमकुम शर्मा, संगीता कौशल ,सुचित्रा सिंह, वीर देव गंगवार, दिनेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *