गुरदासपुर। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कर्ज माफी समारोह से पहले गुरदासपुर में बादल बरसने लगे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज गुरदासपुर में एक समारोह के दौरान किसानों को कर्ज माफी का सर्टिफिकेट देने जा रहे हैं। उनके समारोह से ठीक पहले आज सुबह गुरदासपुर में मौसम का मिजाज बदल गया और हल्की बूंदाबांदी शुरु हो गई। हालांकि समारोह स्थल पर बारिश से बचाव के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके बावजूद समारोह स्थल पर काफी असर पड़ा है। कैप्टन के समारोह रद्द करने संबंधी कोई सूचना नहीं है। किसान काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं और कैप्टन उनकी उम्मीदों पर पानी नहीं फिर दे देना चाहते।

कैप्टन के कर्ज माफी समारोह से पहले गुरदासपुर में बरसे बादल



