पंजाब

पूर्व पार्षद ने लगाया मेडिकल कैंप, गरीबों को दीं मुफ्त दवाएं

Share now

जालंधर| पूर्व भाजपा पार्षद सुलेखा भगत और उनके पति जितेंदर जिंद की ओर से आज कबीर नगर गली नंबर 3 की आनंदपुर कुटिया में मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया| मेडिकल कैंप में पिम्स की डॉक्टर सुकीर्ति और डॉक्टर सौरभ एवं उनकी टीम ने लोगों की चिकित्सा जांच की| जांच के बाद जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई|

पूर्व पार्षद एवं उनके पति ने बताया कि बरसात के मौसम में बीमारियां अक्सर बढ़ जाती हैं और संक्रामक रोगों का खतरा भी बढ़ जाता है| गरीब लोग निजी अस्पताल में महंगे दामों पर उपचार नहीं करा पाते जिस कारण ऐसे कैंप लगाने अति आवश्यक हैं|

उन्होंने कहा कि वह आगे भी इसी तरह के मेडिकल कैंप का आयोजन करते रहेंगे ताकि गरीब जनता को इसका लाभ मिल सके| इस मौके पर शशि बाला रानी, सुमन, जीतो, नीरज, पुष्पा, पूनम, जतिंदर जिंद, प्रवीण कुमार, सुरेश कुमार समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे| कैंप के दौरान लगभग ढाई सौ मरीजों का मुफ्त जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *