गोल्ड कोस्ट : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के वेटलिफ्टर एक के बाद एक उपलब्धियां दर्ज कराते जा रहे हैं। मीराबाई चानू के गेम्स के पहले ही दिन गोल्ड जीतने के बाद अब वेटलिफ्टर संजीता चानू ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाल दिया है। इससे पहले गुरू राजा ने भी सिल्वर। भारत की दोनों गोल्ड फिलहाल वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं। वहीं साइकिलिंग में भारत की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई हैं। पुरुष साइकिल टीम कल ही प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गई थी वही आज महिला पुरुष टीम से बाहर हो गई है।

कॉमनवेल्थ गेम्स : संजीता चानू ने जीता भारत के लिए दूसरा गोल्ड




