जालंधर 8 अप्रैल( )जन जागृति मंच की तरफ से हिंदुस्तान वासियों के दिलो मे आज़ादी की अलख जगाने वाले शहीद मंगल पांडे का शहीदी दिवस मनाया।इस अवसर पर आरएसएस के आजाद सिंह ने राष्ट्रभक्ति का गीत “प्रणाम है ओहना वीरा नू जिना धर्म ते सीस कटाये ने” गाकर कार्यकर्म की शुरुआत की जिसके बाद मंच के सदस्यों ने शहीद के चित्र पर पुष्पर्पित कर श्रधांजली दी।युवाओ को संबोदित करते हुए मंच के चेयरमैन किशनलाल शर्मा ने कहा भारत की आज़ादी के लिए मंगल पांडे की लगाई चिंगारी ने अंग्रेजों का वर्चस्व समाप्त किया था। इसलिए आज युवाओं को सामाजिक बुराइयों को खत्म करने की चिंगारी जला देनी चाहिए उसके बाद एक दिन अवश्य समाजिक बुराइयों का खात्मा होगा।इस अवसर पर प्रधान परमजीत सिंह ने कहा अगर मंगल पांडे क्रन्तिकारी तरीके से 1857 में अंग्रेजो के खिलाफ आवाज़ बुलंद नही करते तो खुद को कमजोर समजने की गलती करने वाले भारत वासी कभी आज़ादी ना ले पाते।इस मोके पर आजाद सिंह,डॉ भूपिंदर सिंह,रमेश सोनी,हरदीप सिंह,सोनू किकी,जसपाल सिंह,संदीप तोमर,अमरीक सिंह बिरदी,हनी दादर,अशवनी अटवाल,प्रवीन कुमार,राहुल सभरवाल,अमित पीटरअमित बलदेव राज,मोहित शर्मा,गुरदेव सिंह देबी,अजमेर सिंह बादल,शिंदर सिंह,राजिन्द्र शर्मा,तजिंदर सिंह तेजा,विनय भाटिया,मुकेश कुमार,केशव शर्माआदि भरी संख्या में मंच के सदस्य उपस्थित थे।

मंगल पांडे की लगाई चिंगारी ने अंग्रेजों का वर्चस्व समाप्त किया : किशनलाल शर्मा




