पंजाब

जब मंत्री, सांसद और विधायक ने नहीं सुनी पुकार तो सुशील तिवारी ने खुद बदली फोकल प्वाइंट चौक की नुहार

Share now

जालंधर : नार्थ विधानसभा से युवा राष्ट्र वाहिनी संस्था के प्रधान एवं युवा नेता सुशील तिवारी पिछले दो सालों से फोकल पॉइंट चौक में लगे कूड़े के ढेर को साफ करने वह नैशनल हाईवे के द्वारा बनाएं गए ड्रेन की सफाई को लेकर वह हर एक प्रयास कर रहे थे । उन्होंने इस समस्या की शिकायत कई बार विधायक बावा हैनरी ,सांसद संतोख सिंह चौधरी ,डीसी वरिंदर शर्मा वह केंद्रीय परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर वह उनके पीए को फ़ोन पर कई बार शिकायत दर्ज करवाई । जिसके बाद एक दो बार कूड़े के ढेर को साफ किया ।

तिवारी द्वारा सफाई करवाने व पौधे लगवाने से पहले फोकल प्वाइंट चौक का हाल.
सफाई के बाद का नजारा

समस्या का जब पूरी तरह से समाधान नहीं हुआ तब उन्होंने सांसद संतोख सिंह चौधरी के घर बाहर कूड़े की रहेड़ी खड़ी करके वही पर वह उनके घर के बाहर धरने पर बैठ गया जिसके बाद नैशनल हाईवे की तरफ से ड्रेन की सफाई करवाई गई । तिवारी ने कूड़े को समस्या को हल करने के लिए कोई विधायक ,सांसद से भी मिले मगर उन्होंने कहा यह काम नमुकिन है क्योंकि कूड़े को कही स्फिट नही किया जा सकता । जिसके बाद उन्होंने अपने मन में एक लक्षय रखा लिया था कि वह इस कूड़े को ढेर साफ करा के ही बैठेंगे । जिसके बाद उन्होंने कूड़े को लेकर इलाके के लोगो को घर घर जाकर उन्होंने जागरूक किया और कूड़े के लिए दूसरी जगह सिलेक्ट की । जिसके बाद में इलाके के दुकानदारों को साथ लेकर उन्होंने कूड़े वाली जगह को साफ करवाया और उस जगह पर पड़े पौधे लगाकर उस जगह को अच्छा रूप प्रदान किया ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *