जालंधर : नार्थ विधानसभा से युवा राष्ट्र वाहिनी संस्था के प्रधान एवं युवा नेता सुशील तिवारी पिछले दो सालों से फोकल पॉइंट चौक में लगे कूड़े के ढेर को साफ करने वह नैशनल हाईवे के द्वारा बनाएं गए ड्रेन की सफाई को लेकर वह हर एक प्रयास कर रहे थे । उन्होंने इस समस्या की शिकायत कई बार विधायक बावा हैनरी ,सांसद संतोख सिंह चौधरी ,डीसी वरिंदर शर्मा वह केंद्रीय परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर वह उनके पीए को फ़ोन पर कई बार शिकायत दर्ज करवाई । जिसके बाद एक दो बार कूड़े के ढेर को साफ किया ।
तिवारी द्वारा सफाई करवाने व पौधे लगवाने से पहले फोकल प्वाइंट चौक का हाल.सफाई के बाद का नजारा
समस्या का जब पूरी तरह से समाधान नहीं हुआ तब उन्होंने सांसद संतोख सिंह चौधरी के घर बाहर कूड़े की रहेड़ी खड़ी करके वही पर वह उनके घर के बाहर धरने पर बैठ गया जिसके बाद नैशनल हाईवे की तरफ से ड्रेन की सफाई करवाई गई । तिवारी ने कूड़े को समस्या को हल करने के लिए कोई विधायक ,सांसद से भी मिले मगर उन्होंने कहा यह काम नमुकिन है क्योंकि कूड़े को कही स्फिट नही किया जा सकता । जिसके बाद उन्होंने अपने मन में एक लक्षय रखा लिया था कि वह इस कूड़े को ढेर साफ करा के ही बैठेंगे । जिसके बाद उन्होंने कूड़े को लेकर इलाके के लोगो को घर घर जाकर उन्होंने जागरूक किया और कूड़े के लिए दूसरी जगह सिलेक्ट की । जिसके बाद में इलाके के दुकानदारों को साथ लेकर उन्होंने कूड़े वाली जगह को साफ करवाया और उस जगह पर पड़े पौधे लगाकर उस जगह को अच्छा रूप प्रदान किया ।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
जालंधर : पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच की और से पर्यावरण को बच्चन के लिए किशनपुरा पार्क मैं पौधे लगाए गए इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच के प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा की आज पर्यावरण को बचाना समय की जरुरत है और कहा की पेड़ो के कारन पानी है और पानी के कारन पेड़ […]
जालंधर : पंजाब सरकार के निकाय विभाग के इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर की तरफ से 7 फरवरी को सूर्या एन्क्लेव इलाके मे बनी ग्रीन लैंड,पार्क व प्ले ग्राउंड को केवल पैसे इकठे करने के लिए नीलामी करने जा रही है जिसके खिलाफ पंजाब युवा भाजपा मीडिया अशोक सरीन हिक्की ने पंजाब सरकार के निकाय मंत्री नवजोत […]
नीरज सिसौदिया, जालंधर पंजाब में विधानसभा चुनाव भले ही डेढ़ साल बाद होने हैं लेकिन सियासतदानों ने चुनावी रणनीति बनाना अभी से शुरू कर दिया है. जालंधर की एक तरफ जहां अकाली दल ने अपनी युवा कार्यकारिणी की घोषणा हाल ही में की है वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने भी प्रदेश ईकाई घोषित […]