जालंधर : आज भारतीय जनता पार्टी जालंधर के जिलाध्यक्ष रमन पब्बी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस सप्ताह जो कि 14 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है इसी के तहत आज पिंगलवाड़ा गुलाब देवी रोड पर रोगियों एवं जरूरतमंद लोगों में फल दूध एवं राशन का सामान वितरित कर मनाया गया जिस में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा सनी शर्मा सेवा सप्ताह के जिला संयोजक किशन लाल शर्मा व्यापार सेल के प्रदेश महामंत्री सुभाष ढल्ल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्पोर्ट्स सेल मनीष विज व पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष सूद मुख्य रूप से उपस्थित हुए जिसमें प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने संबोधित करते हुए बताया कि इस सप्ताह हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का जन्मदिन है और भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है इसी कड़ी के तहत आज हम सभी भारतीय जनता पार्टी जालंधर के कार्यकर्ता पिंगलवारा में सेवा कर इस अभियान की शुरुआत कर रहे हैं जिस पर उन्होंने बताया कि आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा भारत देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों द्वारा राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर रोज सड़कों पर उतरते हैं पर यह भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांत ही हमें सिखाते हैं जरूरतमंद बेसहारा लोगों की सेवा करना आज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाना एक अच्छी शुरुआत है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में मनाया जा रहा है और यह पूरे भारतवर्ष के लोगों को एक अच्छा संदेश देने की की कोशिश है ताकि हमारे देश के संपन्न व समृद्ध लोग आगे आए और इसी तरह जरूरतमंदों की सेवा बढ़-चढ़कर करें ताकि समाज में जरूरतमंद लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जालंधर व जिलाध्यक्ष रमन पब्बी के इस प्रयास को सराहा और प्रशंसा की कि पूरा सप्ताह इसी तरह के कार्यक्रमों को बढ़-चढ़कर करना चाहिए उन्होंने कहा कि आजादी से पहले भारत वर्ष एक सोने की चिड़िया था जिसको आज दोबारा सोने की चिड़िया बनाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे जोश से प्रयासरत हैं उन्होंने कहा कि आज उनके नेतृत्व में पूरा भारत वर्ष दिन-ब-दिन निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है अब वह दिन दूर नहीं कि भारत देश विश्व के अग्रणी देशों की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा होगा जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दिन रात काम कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि हम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सेना के सैनिक हैं और आज हम सब लोगों का भी यह फर्ज बनता है कि हम भी इस देश में चल रहे इस महायज्ञ में शामिल होकर अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए अपना अपना योगदान डालें राकेश राठौर ने कहा कि मेरा मानना है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूरे भारतवर्ष को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प किए हुए हैं और हम सभी को भी उनका साथ देकर पंजाब प्रदेश को भी भ्रष्टाचार मुक्त बनाएं भाजपा जिलाध्यक्ष रमन पब्बी ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को कहां की इस तरह पूरे सप्ताह विभिन्न तरह के सेवा कार्य कर प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर लोगों को और समाज को अच्छा संदेश देने की कोशिश को बढ़-चढ़कर करना चाहिए ताकि भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि जालंधर शहर के और भी लोग इस सेवा कार्य में अपना अपना योगदान डाल सके इस मौके पर उपस्थित बहन परवीन शर्मा,वीणा शर्मा,कमलजीत कौर, सिम्मी मुल्तानी,शाहिना परवीन, अशोक चड्डा,डॉक्टर विनीत शर्मा,अमरजीत सिंह गोल्डी,संजीव शर्मा मनी, अमित भाटिया,अजय जुल्का, ललित यादव बाबू,राजेश कुमार आरके,अंशु,राजवीर सिंह गुगा, यजीत हुरिया,जय कल्याण,सनी भगत,दिनेश मल्होत्रा,दिनेश शर्मा, आशु गुप्ता,नितिन गुलाटी,राजीव परमार,चंदन भनोट,आदि उपस्थित थे.