पंजाब

सोमवार से हड़ताल पर रहेगी इंडियन आयल टैंकर यूनियन, पढ़ें कहां-कहां सप्लाई प्रभावित होगी

Share now

संगरूर : इंडियन आयल की तरफ से पेट्रोल डीज़ल की सप्लाई हेतु ट्रांसपोटरो के लिए निकाले नए टेंडर को लेकर पंजाब,हिमाचल,जम्मू कश्मीर,आर्मी सप्लाई प्रभावित होगी।क्युंकी जालंधर संगरूर से इन जगहों पर सप्लाई जाती है।इस तरह की हड़ताल करने को लेकर आज संगरूर मे टैंकर यूनीयन की बैठक हुयी जिसमे सर्वसम्मति से सभी ट्रांसपोटरो ने कहा किसी किमत पर हम सब अपने 1500 के क़रीब ड्राइवर,हैल्परो एवं अपने कर्मचारियों के परिवारों के साथ अन्याय नही होने देगें और किसी किमत पर इस गलत टेंडर निति की वजह से सब को क़र्ज़दार होने से बचाने के लिए सोमवार से हड़ताल कर संघर्ष करेंगे।इस बारे जानकारी देते प्रधान बहादर सिंघ व किशनलाल शर्मा ने बताया इतिहास मे पहली बार बिना बैठक के तानाशाही टेंडर इंडियन आयल के अधिकारियों ने मिलीभुगत करके निकाला है क्युकी टेंडर आने से पहले पोलिसि लीक होने की वजह से हज़ारों लोग परेशान हो गये है।यूनियन नेताओ ने कहा इंडियन आयल के अधिकारियों ने मिलीभगत कर करोना महामारी मे दिन रात कार्य करने वाले लोगो को नुक़सान एवं चहेतो को लाभ देने के लिए ट्रांसपोटरो के पास तैयार छोटे टैंकरों के उलट साज़िशन बड़े टैंकरों का टेंडर अपने चहेतो के टैंकर तैयार करवा निकाल दिया है जिनको इस टेंडर मे प्राथमिकता मिलेगी।इस वजह से क़रीब सवा सौ करोड़ के लोन डिफालटर होगे और क़रीब दस हज़ार लोग प्रभावित होगे।इस अवसर पर संगरूर के प्रधान बहादर सिंह ने कहा जनहित मे मोदी सरकार पंजाब मे किसानो की तरह ड्राइवर,हैल्परो ट्रांसपोटरो को आत्महत्या करने पर मजबूर होने से बचाए। इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा इंडियन आयल ने मोदी सरकार की सबका साथ सबका विकास,आत्मनिर्भर मुहिम को चैलज किया जिसमे भ्रष्ट अधिकारी कभी कामयाब नही हो सकते।इस मोके पर इस नए टैडर की वजह से पंजाब इंडियन के जालंधर,संगरूर,बठिंडा के सभी प्रभावित ट्रांसपोटर मौजोद थे।

टैंडर पालिसी लीक होने के प्रमाण मिले
इस बारे जानकारी देते हुए यूनियन नेताओ ने बताया की टैंडर पालिसी लीक होने के प्रमाण भी मिल गये है क्युकी अभी टेंडर का आवेदन नही हुआ किसी आदमी ने टैंडर अप्लाइ नही किया तो जालंधर मे मेहरा आयल ट्रांसपोटर ने कैसे अपने लैटर पैड पर लिख दिया की उनको टेंडर मिल गया सब खुश है।यह सब इस ट्रांसपोटर व उसके सहयोगियों ने इसलिय किया क्युकी किसी इंडियन आयल के अधिकारी की मिलीभगत साज़िश के चलते पंजाब मे तीन चार ट्रांसपोटरो को नए टेंडर के नियमो की जानकारी टैडर आने से पहले मिल गयी।जिसके बाद तीन चार ट्रांसपोटरो ने नए टैंडर नियम के अनुसार बड़ी छोटी टैंकरों के मिलान एवं प्राथमिकता के अनुसार बड़े छोटें टैंकरों ख़रीद कर तैयार कर लिए है।जिसने पहले क़भी दो से ज्यदा बडे टराले नही चलाए वो आदमी अपने परिवार के अलग अलग नामों से एक साथ तीस बड़े टराले कैसे ले आया।यह साबित करता है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *