शांतनु बनर्जी, कोलकाता
माननीय कोलकाता हाईकोर्ट के आदेशों के बाद पंचायत चुनाव को लेकर आज नामांकन का अंतिम दिन था। अंतिम दिन विभिन्न इलाकों में सुबह से ही गोलीबारी, मारपीट और पथराव की खबरें आ रही थीं. वहीं, मुर्शिदाबाद के कांग्रेस विधायक मनोज चक्रवर्ती पर नामांकन के समय लाठियों से कुछ लोगों ने हमला कर दिया। विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे-34 पर चक्का जाम कर दिया। कांग्रेसियों का आरोप था कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस विधायक पर हमला करवाया है। वही मुर्शिदाबाद के शमसेरगंज में कांग्रेस सांसद अबू हसन खान की कार के ऊपर बम फेंक दिया गया। उधर बीरभूम जिले के सिमरी में हुई गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं,लाल बाग में सीपीआईएम का पार्टी दफ्तर तोड़ दिया गया।
कॉन्ग्रेस भारतीय जनता पार्टी और सीपीआईएम नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों और कार्यकर्ताओं पर हमले करने के आरोप लगाए हैं।

पश्चिम बंगाल के कांग्रेस विधायक पर लाठियों से हमला, सांसद की कार पर फेंका बम




