मनजीत कौर, कुरूक्षेत्र
बसपा से INLD का गठबंधन के बाद पूरे राज्य में दोनों दलों की प्रेस वार्ता करने का सिलसिला लगातार जारी है। कुरुक्षेत्र में भी जिलास्तरीय बैठक के बाद प्रेस वार्ता की गई और विपक्षियों पर प्रहार करते हुए सरकार बनाने का दावा भी कर दिया गया। पत्रकारवार्ता में इनेलो के प्रदेश अघ्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बीजेपी व कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनेलो व बसपा के गठबंधन से बीजेपी व कांग्रेस के पेट में मरोड़ उठ रही है।
लगता है कि इनेलो के पास कोई दूसरा मुद्दा बचा ही नहीं। वैसे भी उन्होंने कसम जो खा रखी है कि हक का पानी हरियाणा में लाकर ही दम लेंगे। इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े। इसी कसम को लेकर अब जेल भरो आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। एक मई से इस आंदोलन की शुरूआत होगी।
हरियाणा की सियासत में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। इनेलो और बसपा 2019 के चुनाव के लिए एक-दूसरे से हाथ मिला लिए हैं और दोनों दलों ने गठबंधन कर लिया है।





