हसनपुर, प्रतिनिधि: युवा लोजपा की एक बैठक हाई स्कूल के सभागार में युवा प्रखंड अध्यक्ष उध्दव कुमार राय की अध्यक्षता में हुई, बैठक में आगामी 27 मई को समस्तीपुर में दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह समस्तीपुर सांसद रामचंद्र पासवान के आगमन पर चलने व पार्टी को मजबूत करने के लिए आहूत बैठक में भाग लेने के लिए सभी कार्यकर्ताओं चलने के लिये विचार- विमर्श किया गया। वहीं, विशेष रूप से पार्टी की मजबूती पर ध्यान देने के लिए एक स्वर में सभी ने हामी भरी । मौके पर सहदेव गुप्ता, बिरबल पासवान, सुप्रीम कुमार,मो शमीम,परशुराम कुमार,सांसद प्रतिनिधि कफिल अहमद कैफी,रजनीश यादव ,संजय यादव आदि लोग मौजूद थे।

पासवान के आगमन को लेकर लोजपा की बैठक




