पटना| बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार से आधे घंटे तक मुलाकात की. उनकी मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में सियासी अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद नित्यानन्द राय ने बताया कि मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर 7 जून को एक कार्यक्रम होना है. इसी कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए वे नीतीश कुमार से मिलने गए थे. इसके अलावा इस मुलाकात के सियासी मायने भी हैं. मसलन 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर तालमेल बिठाना दोनों पार्टियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. सीटों के बंटवारे के सवाल पर नित्यानन्द ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में कोई झंझट नहीं है. राय ने बताया कि एनडीए के साथी एक साथ मिलकर सीटों का तालमेल कर लेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से सीटों को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई. साथ ही नोटबंदी के सवाल पर नीतीश की नाराजगी के बारे में पूछे गए सवाल पर नित्यानन्द राय ने कहा कि हमने नीतीश से मुलाकात करके 7 जून को होने वाले कार्यक्रम की केवल जानकारी दी है. इसके अलावा किसी मसले पर कोई बातचीत नहीं हुई.
