गांधीनगर| गुजरात में बच्चों को रामायण अनोखे रूप में पढ़ाई जा रही है| यहां बच्चों को पढ़ाया जा रहा है कि रावण ने नहीं सीता का अपहरण भगवान श्रीराम ने किया था|
दरअसल गुजरात बोर्ड की बारहवीं की संस्कृत लिटरेचर की किताब इंट्रोडक्शन टू संस्कृत लिटरेचर के पेज नंबर 106 पर एक पैराग्राफ में लिखा है कि ‘जब सीता का अपहरण राम करते हैं तू लक्ष्मण यह संदेश राम को देते हैं|’ यह पैराग्राफ कालिदास की रघुवंशम् से लिया गया है| हालांकि यह गलती सिर्फ गुजरात बोर्ड के अंग्रेजी माध्यम की किताबों में ही है गुजराती की किताबों में यह गलती नहीं है| गुजरात बोर्ड ने अपनी गलती स्वीकार की है| इस संबंध में गुजरात पाठ्यपुस्तक बोर्ड के चेयरमैन नितिन पठानी ने कहा कि प्रूफ रीडर को नोटिस भेजा जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस गलती को ऑनलाइन सुधार लिया गया है|
