खेल

फीफा वर्ल्ड कप : रूस के 11 शहरों में खेले जाएंगे 64 मुकाबले

Share now

मॉस्को| 21 में फीफा वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू हो गया है| इस बार फुटबॉल के इस महाकुंभ की मेजबानी रूस कर रहा है| वर्ल्ड कप का आगाज 14 जून 2018 को भारतीय समयानुसार रात 8:30 पर मॉस्को में होगा| 15 जुलाई को इसका समापन होगा. इसके तहत 11 शहरों में 62 मैच खेले जाएंगे. इस बार वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं. सभी टीमों ने प्रेक्टिस कैंप शुरू कर दिए हैं| रूस के जिन शहरों में मुकाबले होने हैं उनमें मॉस्को,सेंट पीट्सबर्ग, सुच्ची, कजान, सरांस्क, वोल्गोग्रेड, रोस्तोव ऑन डॉन, निज्नी नोवग्रेड, केलीनिंग्राड, येकातेरिनबर्ग और समारा शामिल हैं| वही उद्घाटन मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब की टीमों के बीच होगा|
बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत वर्ष 1930 में हुई थी| इसका आयोजन हर 4 साल में एक बार किया जाता है| फीफा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक बार चैंपियन बनने वाली टीम ब्राजील है जिसने अब तक 5 बार वर्ल्ड कप जीता है| वहीं दूसरे नंबर पर जर्मनी की टीम है जिसने 4 बार फीफा वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है|
उधर फीफा ने ग्वाटेमाला पर लगा अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध हटा दिया है. अब ग्वाटेमाला अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा ले सकेगा|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *