देश

48 रुपये महंगी हुई रसोई गैस, सब्सिडी वाला सिलेंडर भी हुआ महंगा, जानिये कितना बढ़ेगा बोझ?

Share now

नई दिल्ली| 5 महीने तक गिरावट के बाद अब LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी वृद्धि की गई है| बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर ₹48 महंगा हो गया है तथा सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में लगभग ₹2 की वृद्धि हुई है| बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों के ₹48 महंगा होने से लगभग देश के एक करोड़ नागरिकों पर महंगाई की मार पड़ेगी क्योंकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इन लोगों ने अपनी सब्सिडी त्याग दी है|
इंडियन ऑयल की ओर से जारी कीमतों के मुताबिक 1 जून से दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर 698 रूपये में बिना सब्सिडी वाला मिलेगा जो मई माह में ₹650 का मिलता था| वहीं कोलकाता में गैस सिलेंडर 723.50 रुपए का, मुंबई में 671.50 रूपये का एवं चेन्नई में 712.50 रूपये का हो गया है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *