दीपक शर्मा, लोहाघाट
चम्पावत जहाँ एक और कनयूडॉ विद्यालय में सरकारी टीचर होने के बाद भी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जीरो प्रतिसत रहा जबकी स्टॉप की तनख्वाह आदि में सरकार के लाखों रुपये खर्च हो जाते थे वही पाटी के अति दुर्गम छेत्रों में जहाँ कोई स्टाफ नही था और कोई मूलभूत सुविधाएं भी नहीं थी वहां गेस्ट टीचरों के द्वारा बहुत कम मानदेय में खूब मेहनत की जिसके कारण छेत्र के दुर्गम ओर अति दुर्गम छेत्रों के विद्यालयों का रिजल्ट 95 प्रतिसत रहा जिसमें राईका भिंगराड़ा मे
इण्टर का 93% हाईस्कूल 90%, रमक इण्टर 85% हाईस्कूल 81%, बालातड़ी 91%, दुबचौड़ा 89%, चौड़ा मेहता 92% बिरगुल 88% , गोली हाईस्कूल 86
लधियाघाटी के सभी विद्यालयों का कुल प्रतिशत 95 प्रतिशत रहा. वहीं 31 मार्च से गेस्ट टीचरों की सेवा समाप्त करने पर घाटी के छात्र ओर अभिवावक भविष्य को लेकर चिंतित है और सरकार से निवेदन कर रहे है कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए टीचरो की पुनः नियुक्ति की जाय इसको लेकर घाटी केजनप्रतिनिधियों ग्राम प्रधान धर्मानन्द भट्ट, भूवन राम,उमेश भट्ट,तुलसी प्रसाद, प्रकाश राम ,रमेश भट्ट,दिनेश सिंह, सतीश राम, प्रकास सिह आदि ने सरकार को पत्र भेजा है.
Facebook Comments