उत्तराखंड

जनपद चम्पावत के थानों में 191 सीनियर सिटीजंस के साथ हुई विचार गोष्ठी

Share now

चंपावत : आज सभी थानों में वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित कर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पूरे जनपद में 191 वरिष्ठ नागरिकों द्वारा भाग लिया गया। उक्त गोष्टी के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों से उनकी समस्याओं के विषय में पूछा गया तथा पुलिस कार्यप्रणाली मैं अपेक्षित सुधार के लिए उनसे सुझाव लिए गए वरिष्ठ नागरिकों को विधिक प्रावधानों तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी गई । बुजुर्ग पुरुष व् महिलाओं से कुशलक्षेम पूछकर कर उनकी समस्याओं के संबंध में प्रत्यक्ष संवाद कर हर संभव मदद व निराकरण का भरोसा दिलाया गया महिलाओं से प्रत्यक्ष संवाद कर महिलाओं की सामान्य समस्याओं के विषय में जानकारी प्राप्त कर वर्तमान में प्रचलित ,” बुजुर्गों से भेंट, नशा उन्मूलन जनजागरूकता कार्यक्रम” के दृष्टिगत बुजुर्ग व्यक्तियों व् महिलाओं को सम्बंधित अपराध यथा बुजुर्गों के प्रति हिंसा, निहित विधिक प्रावधान, हेल्प लाइन नंबर्स 112/100/108/1090/1098 की सामान्य जानकारी से अवगत करवाते हुए पारिवारिक परिप्रेक्ष्य में वर्तमान में प्रचलित एकाकी रूप से निवासरत बुजुर्गों को संभावित खतरों व् सावधानियां, नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, नशे से बचने के उपाय, नशा उन्मूलन हेतु बुजुर्गों की समाज मैं भूमिका, बुजुर्गों व् पुलिस का आपसी सामन्जस्य, अपरिचित व्यक्तियों(फेरी वाले, कबाड़ी, सेल्समेन, भिक्षावर्ती करने वालो, आभूषणों की सफाई वालों, आदि) से सतर्क रहने हेतु निर्देशित करते हुए उक्त प्रकार के व्यक्तियों पर संदेह होने की स्थिति में उपर्युक्त टोल फ्री आपातकालीन नंबर पर पुलिस को तत्काल सूचना दिए जाने हेतु जागरूक किये जाने का प्रयास किया गया । सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक जिम्मेदारी है से अवगत कराते हुए वर्तमान समय में युवाओं के बीच बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु अपने स्तर पर पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई तथा यातायात के नियमों के बारें में जागरूक करते हुए अपने परिवार व आसपास के युवाओं को यातायात के नियमों का पालन कराने हेतु अपील की गई। गोष्ठी में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों द्वारा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सीनियर सिटीजन दिवस की सराहना की तथा जनपद पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न थाना क्षेत्रों में गांव, मुहल्लों में जाकर भी बुजूर्गों/सीनीयर सीटीजन से कुशल क्षेम पुछी गयी। इस अवसर पर टनकपुर के सीओ विपिन चन्द्र पंत कोतवाल धीरेन्द्र कुमार बनबसा एस ओ जयवीर सिंह चोहान मोहन भट्ट योगेश दत्त एस आई नीशू गौतम सहित आदि लोग मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *