झारखण्ड

संसद में बहुमत का गलत फायदा उठा रही है मोदी सरकार, ले रही है राष्ट्र व जनविरोधी फैसले

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
सीटू के बोकारो जिला अध्यक्ष सह सीटू झारखंड राज्य कमिटी के सचिव कॉ. भागीरथ शर्मा ने प्रेस वार्ता में indiatime24.com से कहा कि मोदी सरकार संसद मे बहुमत का गलत फायदा उठा रहें हैं। सरकार राष्ट्रविरोधी और जनविरोधी फैसले ले रही है । जिसका पुरजोर विरोध जरूरी है । कहा कि मोदी – 2 सरकार उधोग की बंदी, कोयला उधोग में सौ प्रतिशत एफडीआई लाने और एअर इंडिया का निजीकरण की घोषणा का सीटू जोरदार विरोध करने का फैसला लिया है । भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की नीतियों के चलते आटो मोबाइल उधोग के बाद अब टैक्सटाइल उद्योग भी महामंदी के चपेट में है जिसके कारण लाखों कामगार छटंनी के शिकार होकर बेरोजगार हो गये हैं ।लेकिन इन उधोगों को बचाने के बजाय मोदी -2 सरकार अब जले पर नमक छिड़कने का काम करते हुए कोयला उधोग और खुदरा व्यापार में सौ प्रतिशत एफडीआई लाने, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको का विलय करने और एयर इंडिया का पूर्ण निजीकरण कर देश की राष्ट्रीय सम्पत्ति को निजी खिलाड़ियों के हाथों में सौंपने जा रही है ।सरकार का यह राष्ट्रविरोधी कदम देश की आर्थिक संप्रभुता और आत्मसम्मान को गिरवी रखने वाला है । सीटू की झारखंड राज्य कमिटी ने मेहनतकश जनता और देश भक्त नागरिको से अपील किया है कि सरकार की सत्यानाशी कार्रवाई का पुरजोर विरोध करें । जैसे डिफेंस सेक्टर के कामगारों ने एक माह हडताल के माध्यम से सरकार को झुकने के लिए मजबूर किया ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *