झारखण्ड

महिलाएं गिड़गिड़ाती रहीं, लाठियां बरसती रहीं

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकारो जिले के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के पोखरिया में 15 मई को दिन दहाडे़ गांव के दंबगों ने तालिबानी फरमान जारी कर पिटाई के वीडियो वायरल मामले में  डुमरी प्रमुख यशोदा देवी दोनों पीड़ित महिलाओं से मिली। पीड़ित महिलाओं ने प्रमुख को सारी दास्तां सुनायी। पीड़िताओं ने कहा कि तालिबानी पंचायत में हम गिड़गिड़ाते रहे, रहम की भीख मांगते रहे लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। हर तरफ से लाठियां चलती रहीं। पंचायत में कई ऐसे समाजसेवी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे, जो हमारी पिटाई का तमाशा देखते रहे, वीडियो बनाते रहे। दिन में पिटाई और रात मेें जुर्माना वसूला गया।

https://youtu.be/JdpEEHUjOaE

महिलाओं ने कहा कि किसी के घर में रिश्तेदार ठहरने की इस तरह से सजा मिलती है, तो अब पोखरिया गांव में किसी के घर कोई रिश्तेदार नहीं आएगा और रात नहीें ठहरेगा। इतना ही नहीं दबंगों ने थाने में सादे कागज पर लिखवाया कि मारपीट की बात गलत है। हम लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। किसी के सामने मुंह नहीं खोलने की धमकी दी गयी है। अखबार में छपने के बाद पुलिस ने सुध लेना भी मुनासिब नहीं समझा। पीड़ित महिलाओं की दास्तां सुनने के बाद प्रमुख यशोदा देवी उन्हें आश्वासन दिया कि पूरे मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन किया जायेगा। इसके बाद प्रमुख यशोदा देवी पेंक-नारायणपुर थाना पहुंची और थाना प्रभारी शिवलाल टुडू से मामले में यथाशीघ्र कार्रवाई करने की बात कही। थाना प्रभारी से प्रमुख ने कहा कि आरोपी प्रेस रिलीज जारी कर रहे हैं और खुलेआम घूम रहे हैं। मामला दर्ज होने के कई दिन बाद भी पीड़िताओं का पुलिस ने बयान नहीं लिया, पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठ रहा है। थाना प्रभारी शिवलाल टुडू ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। बहुत जल्द सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *