झारखण्ड

थानेदार ने ली क्लास, दिए सवालों के जवाब

Share now

बोकारो थर्मल, रामचंद्र कुमार अंजाना

बेरमो के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने शनिवार को हाईस्कूल पेंक में दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को गणित तथा सामाजिक विज्ञान विषय को पढ़ाए। इस दौरान थाना प्रभारी ने बच्चों को समाज में व्याप्त कुरीतियां, समाजिक बुराइयों एवं अंधविश्वासों से बचने की सलाह दी। थाना प्रभारी द्वारा बताए सभी बातों को ध्यान से सुना व समझा। इस दौरान बच्चों ने सामान्य ज्ञान समेत सामाजिक विज्ञान से संबंधित कई प्रश्न पूछे तथा इसका जवाब मिलने पर उन्हें धन्यवाद कहा। बच्चों ने थाना प्रभारी से उनका मोबाइल नंबर मांगा तथा उन्हें समय-समय पर पढ़ाई संबंधित मार्ग दर्शन देने का अनुरोध किया। कई छात्रों ने थाना प्रभारी से पूछा कि पुलिस पदाधिकारी के पद पर चयनित होने के लिए किन विषयों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। थाना प्रभारी ने इन्हें बताया कि बच्चे हिदी और अंग्रेजी अखबार नियमित पढ़ने की आदत डालने की सलाह दी। इन्होंने कहा कि नियमित अखबार पढ़ने से हमें नवीनतम जानकारी मिलती है। साथ ही बच्चों को अंग्रेजी, गणित, विज्ञान समेत सामाजिक विज्ञान पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा। इन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी के लिए फिजिकल फिटनेश भी जरूरी होता है। इसलिए विद्यार्थी खानपान के साथ-साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए खेलकूद पर भी ध्यान दें। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित समेत कई लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *