यूपी

सेवा और पार्टी के प्रति निष्ठा से कर्मपुरा वार्ड -99 से टिकट के प्रबल दावेदार बने नरेश मट्ठीवाला

Share now

भाजपा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम को लेकर काफी लंबे समय से जुटे भाजपा करोलबाग जिला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के संयोजक एवं कर्मपुरा वार्ड -99 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश मट्ठीवाला को आगामी निगम चुनाव में कर्मपुरा वार्ड -99 से टिकट का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 2008 में पूर्णकालिक रूप से खेल प्रकोष्ट,भाजपा कर्मपुरा मंडल से अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले नरेश मट्ठीवाला ने भाजपा युवा मोर्चा कर्मपुरा मंडल, संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ करोलबाग जिला भाजपा का दायित्व बखूबी निभा रहे हैं। वर्तमान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री,बेटी सुरक्षा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,डॉ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के राष्ट्रीय मंत्री,वर्किंग स्टार एनजीओ (रोटी बैंक) के राष्ट्रीय महामंत्री समेत अनेक सामाजिक धार्मिक संस्थाओं में अपना योगदान देकर समाज और राष्ट्र निर्माण का भी काम कर रहे हैं। बाल्यकाल से ही 1990-92 दौरान वह रामजन्म भूमि के आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं। उसके बाद वह संघ के साथ भारतीय जनता पार्टी में भी पूरी तरह सक्रिय हो गए। भाजपा के सक्रिय जिला सदस्य से लेकर भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए समर्पित होकर बूथ मैनेजमेंट कमेटी के इंचार्ज रहे नरेश मट्ठीवाला जमीन से जुड़े एक कर्मठ,जुझारू,समर्पित और निष्ठवान वरिष्ठ कार्यकर्ता माने जाते हैं जिन्होंने हमेशा भाजपा संगठन की मजबूती को सबसे ज्यादा तरजीह दी है। निष्ठा से काम करने की अपनी कार्यशैली के चलते उन्होंने हमेशा शीर्ष लीडरशिप को प्रभावित किया है। वह कई राज्यों में विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों को विजय बनाने में अहम रोल अदा कर चुके हैं। लोकसभा निगम चुनावों में नरेश की मेहनत का नतीजा रहा कि इस निगम सीट से भाजपा को हमेशा बढ़त के साथ विजय मिली है। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी 2022 के निगम चुनावों लिए बिगुल फूंकने के लिए कमल के फूल खिलाने के लिए कार्यकर्ताओं से मिलकर जनधार बढ़ाने और भाजपा को विजयी बनाने के लिए जनता के बीच निरंतर कर रहे हैं। नरेश मट्ठीवाला का कहना है कि बचपन से लेकर अब तक इस मोती नगर विधानसभा के वार्ड – 99 कर्मपुरा देवतुल्य जनता का मुझे निरंतर आशीर्वाद मिलता आ रहा है। मैं गरीबों,मजदूरों,कामगारों,महिलाओं और क्लस्टर के साथ माध्यम वर्ग समेत कई वर्गों के लोगों के लिए कोविड-19 दोनों लहरों से लेकर निरंतर सेवा करता आ रहा हूँ। शहीदों के लिए कार्यक्रम,स्वास्थ्य जांच शिविर,रक्तदान शिविर आयोजन पिछले एक दशक से लगातार करते रहे हैं। नरेश मट्ठीवाला का कहना है कि जब तक मेरा राजनीतिक जीवन है सामाजिक दृष्टिकोण से किसी भी रूप में मैं निरंतर इस कर्मपुरा वार्ड -99 की जनता की सेवा करता रहूंगा। मेरा विजन है कि बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा हो,स्पेशल महिला पार्क वार्ड में बने,बारात घर और फ्री कार पार्किंग की सुविधा वार्ड की जनता को मिले,पंजाबी बाग़ का नाला कवर हो ताकि बदबू और मच्छरों से जनता को निजात मिले,महिलाओं के लिए विशेष जिम बने,बच्चों के लिए बेहतरीन खेल सुविधा वाला परिसर बने जिसमें वर्ल्ड क्लास स्विमिंग पुल भी हो। उन्होंने यह भी कहा है कि 2022 के लिए मैंने भी अपनी दावेदारी पेश की है पार्टी चिंतन मंथन कर रही है। मैं भारतीय जनता पार्टी का एक छोटा सा कार्य करता हूं और पार्टी इस कर्मपुरा वार्ड -99 के हित के लिए ही कोई ना कोई अच्छा निर्णय लेगी पार्टी का जो भी निर्देश होगा उसको सत्य निष्ठा से निर्वहन करूंगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *