यूपी

नर्सों ने उठाई समायोजन की मांग

Share now

विकास द्विवेदी, बहराइच

संयुक्त नर्सेज संविदा कर्मचारी यूनियन द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका चौधरी द्वारा प्रदेश में एन एच एम् संविदा पर कार्यरत एन0 एच 0एम0 पर कार्यरत समान कार्य समान शिक्षा के आधार पर समान वेतन व नियमावली में संशोधन कर पदों का सृजन करते हुए समायोजन किया जाए. माननीय मंत्री महोदय से चार सूत्री मांगों को पूरा करने को लेकर सभी जिलों से प्रदेश व देश के सासन तक गुहार लगाई जा रही है जिसमें नर्सेज प्रदेश प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि हम अभी विनम्रता से सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने को लेकर प्रदेश सरकार से विनम्रता से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है.

जैसा कि विहार सरकार ने सविदा पर कार्यरत एन एच एम् नर्सेज का एक वर्ष में 5 अंक व अधिकतम 5 वर्ष में 25 अंक देकर आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट लिखित परीक्षा से हटकर सीधे मेरिट के माध्यम से किया और संविदा को 60 वर्षो तक की है इसी प्रकार हम उत्तर प्रदेश सरकार से विनम्रता से विहार सरकार जैसी नियमवाली लागू की जाए इन सभी तथ्यों की जानकारी प्रदेश संरक्षक राजेश पाण्डेय ने दी है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *