नीरज सिसौदिया, बरेली
नगर पालिका बहेड़ी के चेयरमैन प्रतिनिधि नसीम अहमद द्वारा वार्ड नंबर 8 मोहल्ला मदार नगर में नगर पालिका बहेड़ी द्वारा कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया और उन्होंने अवर अभियंता सिविल के साथ नए रोड की गुणवत्ता की जांच भी की और श्रीमती फौजुल नसीम के कार्यों की सराहना की क्योंकि उनके द्वारा जो नया रोड डलवाया है उससे दो अलग आबादियों के बीच आने जाने के लिए लोगों को काफी लंबा घूम कर आना पड़ता था इस रोड के बन जाने से लोगों को आने जाने में बहुत सुविधा मिलेगी। नसीम अहमद ने कहा कि जो भी टूटे हुए डिप हैं उनका स्लिप बनवा कर बंद कराया जाएगा तथा क्षतिग्रस्त रोड़ उमर मस्जिद के सामने की मरम्मत शीघ्र कराई जाएगी। इसी वार्ड नंबर 8 में फैजुल भाई कवाडे वालों के गोदाम व मकान वाले रोड को मेन हाईवे से रोड का पक्का निर्माण कराया जाएगा।
मदार नगर में लाइट की व्यवस्था पूर्णतया सुचारू रूप से कराई गई। और जहां आबादी में जर्जर हालत के बिजली के तार लटक रहे हैं वहा नया खंबा लगाकर उस से जोड़ा जाएगा। मदार नगर में 3 नए रोडो का निर्माण कराया जा चुका है तथा अखलाक भाई साबरी होटल वाले के गोदाम के पीछे से इंटरलॉकिंग रोड पढ़वाया गया तथा टूटी नालियों का निर्माण कराया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने अवर अभियंता सिविल से सकलानी मस्जिद के पास जो टूटा हुआ डिप पड़ा है उसके सिलिप को नया बनवाने के लिए कहा। तथा सकलैनी मस्जिद के पीछे वकील साहब के प्लॉट मे जो पानी चला जाता है उस पर पक्की नाली शीघ्र बनवाने के लिए कहा। चेयरमैन प्रतिनिधि नसीम अहमद ने सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर वार्ड के अंदर कहीं भी किसी कर्मचारी की कोई शिकायत मिली तो उसके खिलाफ चेयरमैन श्रीमती फौजुल नसीम द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अवर अभियंता जितेंद्र कुमार गंगवार, जल अभियंता विपिन कुमार तथा हीरालाल, विद्युत विभाग के राहुल सागर, नेकपाल आदि उपस्थित रहे।