देश

श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा के लिए रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन, जानिये कब से चलेगी और कहां होंगे स्टॉपेज 

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए, रेलवे 06521/06522 यशवंतपुर और श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन निम्नानुसार करेगी:-
06521 यशवंतपुर- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (03 फेरे) दिनांक 27.06.2019 से 11.07.2019 तक प्रत्येक वीरवार को यशवंतपुर से सुबह 06.30 बजे प्रस्थान करके शनिवार को सांय 06.50 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटडा पहुँचेगी । वापसी दिशा में 06522 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (03 फेरे) दिनांक 01.07.2019 से 15.07.2019 तक प्रत्येक सोमवार को श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से सुबह 05.40 बजे प्रस्थान करके बुधवार को दोपहर 03.00 बजे यशवंतपुर पहुँचेगी ।
एक वातानुकूलित 2 टीयर, तीन वातानुकूलित 3 टीयर, छ: शयनयान श्रेणी, दो सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी सह सामानयान के डिब्बों वाली 06521/06522 यशवंतपुर और श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में यलहंका, चिकबल्लापुर, सिदलाघट्टा, चिंतामणी, श्रीनिवासपुर, कोलार, बांगरपेट, जोलारपेट्टई, काटपाड़ी, रेणिगुंटा, गुडूर, विजयवाडा, वारंगल, बल्लारशाह, चन्द्रपुर, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झाँसी, आगरा छावनी, हज़रत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, अम्बाला, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और उधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *