देश

कांग्रेस पार्षद गुल्लू की बिल्डिंग की सील खुली, कॉमर्शियल नहीं रेजिडेंशियल है बिल्डिंग

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
होटल रेड पेटल के पास गोपाल नगर में बनी कांग्रेस पार्षद कमलजीत कौर गुल्लू की बिल्डिंग की सील आज नगर निगम के अधिकारियों ने खोल दी| उन्होंने कहा कि उनकी बिल्डिंग कमर्शियल नहीं बल्कि रेजिडेंशियल है| इसके चलते नगर निगम अधिकारियों ने आज उनकी बिल्डिंग की सील खोल दी है|
गुल्लू ने बताया कि मेरी बिल्डिंग पुरानी बनी हुई है और मैं सिर्फ अंदर बाथरूम वगैरह का काम करवा रहा था| आरटीआई कार्यकर्ता रविंद्र पाल सिंह चड्ढा जाने मुझसे कौन सी रंजिश रखते हैं जिसके चलते मेरी इमारत को जबरदस्ती कमर्शियल बता रहे हैं| गुल्लू ने कहा कि जब मुझे इस बिल्डिंग में कमर्शियल काम करना होगा तो मैं सीएलयू कराऊंगा| मेरी बिल्डिंग में कुछ भी गलत नहीं है इसलिए बेवजह चड्ढा इसमें गलतबयानी कर रहे हैं|

कांग्रेस पार्षद गुल्लू की बिल्डिंग की सील खोलता निगम कर्मचारी.

बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस पार्षद गुल्लू की बिल्डिंग को नगर निगम की ओर से कमर्शियल बताकर सील कर दिया गया था| इसकी शिकायत रविंदर पाल सिंह चड्ढा काफी समय से कर रहे थे| इस संबंध में जब रविंदर पाल सिंह चड्डा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरी गुल्लू से किसी भी प्रकार की रंजिश नहीं है उनकी बिल्डिंग गलत थी इसलिए मैंने शिकायत की थी| उन्होंने बताया कि गुल्लू की बिल्डिंग के चलते ही बिल्डिंग इंस्पेक्टर को भी चार्जशीट किया गया था| अब गुल्लू ने निगम को लिखकर दे दिया है कि वह बिल्डिंग का रिहाइशी इस्तेमाल करेंगे जिसके चलते नगर निगम ने उनकी बिल्डिंग की सील खोली है लेकिन गुल्लू ने अभी भी बिल्डिंग की वॉयलेशन की हुई है| मैं इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, स्थानीय निकाय मंत्री और अन्य जगहों पर भी करूंगा| मैंने इसकी चिट्ठी लिख दी है| साथ ही चड्ढा ने यह भी कहा कि गुल्लू की बिल्डिंग के साथ होटल रेड पैटल की भी बिल्डिंग अवैध रूप से बनी हुई है| इसकी शिकायत मैंने विजिलेंस को और लोकपाल को भी की थी| फिलहाल लोकपाल में इसका केस चल रहा है और नगर निगम ने होटल रेट पैटल के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की है| उन्होंने मांग की है कि होटल रेड पैटल को भी सील किया जाए| उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम के भ्रष्ट Atp लखबीर सिंह की मिलीभगत से और निगम कमिश्नर की मिलीभगत से यह बिल्डिंग की सील खोली गई है। वहीं गुल्लू का कहना है कि रविंद्र पाल सिंह चड्ढा उनसे पैसों की मांग कर रहा था जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उनकी शिकायत करने लगा|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *