देश

अब भारत में ही बनेंगी असॉल्ट राइफलें, 101 और हथियार भी विदेशों से नहीं खरीदेगा भारत, पढ़ें रक्षा मंत्रालय के फैसले

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
जंगी हेलीकाप्टर, असॉल्ट रायफल समेत 101 रक्षा उपकरण अब भारत में ही बनाए जाएंगे. केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने इनकी खरीद पर रोक लगाते हुए आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत इन्हें भारत में ही बनाने का निर्णय लिया है. यह रोक 2025 तक लागू होगी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया था. पीएम की इस अपील पर काम करते हुए सैन्य मामलों के मंत्रालय (DMA) और रक्षा मंत्रालय ने 101 सामानों की लिस्ट बनाई है और इनके आयात पर रोक लगाई है. 101 उपकरणों और हथियारों की सूची में से 69 के आयात पर तो दिसंबर 2020 से ही रोक लग जाएगी. इससे घरेलू रक्षा क्षेत्र को चार लाख करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल सकेगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि आयात पर रोक लगाने से पहले इस पर मंथन किया गया है कि सेना की ऑपरेशनल एक्टिविटी प्रभावित न हो और इन सामानों को तय समयसीमा के तहत भारत में ही तैयार किया जा सके.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *