झारखण्ड

डीवीसी ऐश पौंड के मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर की बैठक, 10 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन

Share now

रामचंंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल 
बोकारो थर्मल स्थित नूरीनगर में डीवीसी के स्थायी ऐश पौंड में कार्यरत दैनिक मजदूरों की एक बैठक ऐश पौंड में हुई। बैठक में मजदूरों ने कहा कि ऐश पौंड में कार्यरत मजदूरों ने डीवीसी की छाई ट्रांसपोर्टिंग कंपनी मां गायत्री इंटरप्राइजेज को 20 अगस्त को एक मांग पत्र सौंपा था। मांग पत्र में कहा गया था कि ऐश पौंड में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दिया जा रहा है और ना ही पीएफ ही कंपनी में काट रही है। इसके अलावे मजदूरों को परिचय पत्र भी निर्गत नहीं की गयी है। जिसको लेकर आने वाले भविष्य में हम लोगों के साथ कोई भी रोजगार को लेकर मुसीबत खड़ी हो सकती है। मजदूरों ने कहा हम सभी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी पीएफ एवं परिचय पत्र नहीं देने के कारण हम लोगों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर कंपनी को अवगत कराया था कि हम लोगों को न्यूनतम मजदूरी, पीएफ एवं परिचय पत्र देने का कार्य करें। जिससे हम लोगों को सुविधा होगी और हम सभी अपने परिवार को सही तरीके से चला सके। गायत्री इंटरप्राइजेज के साइड इंचार्ज गौतम पांडेय एवं मनीरउद्दीन अंसारी ने कहा कि मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी, पीएफ एवं परिचय पत्र को लेकर आगामी 10 सितंबर को मजदूरों के साथ बैठकर वार्ता करेंगे। इसके बाद फैसला लिया जाएगा। अगर 10 सितंबर को संतुष्ट वार्ता नहीं होगी तो मजदूर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर किशोर कुमार महतो, कादिर अंसारी, इकबाल अंसारी, हयात अली, ताज मोहम्मद, कमल प्रसाद, अब्दुल सलाम, पूरन महतो, लकी कुमार, निर्मल महतो, भोला राम, उमेश राम,नारायण महतो,मुरारी महतो,पवन महतो,सुरेन्द्र महतो,मकसूद अंसारी, शहादत हुसैन आदि मजदूर उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *