झारखण्ड

आदर्श क्लब सुभाष नगर बेरमो ने जीता तारकेश्वर महतो टूर्नामेंट 

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित कंजकिरो पंचायत के पिलपीलो मेंं युवा विकास क्लब के द्वारा 11 दिवसीय 3 3वांं तारकेश्वर महतो ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच रविवार को हुआ। फाइनल मैच आदिवासी विकास क्लब अदलबेडा (नावाडीह) बनाम आदर्श कल्ब सुभाष नगर ( बेरमो) के बीच खेला गया। जिसमें पेनाल्टी शूटआउट में आदर्श कल्ब 5–4 से जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया। इसके अलावे बालिकाओं का एक प्रदर्शनीय मैच ऊपरघाट के दो टीम पिलपिलो बनाम पिपराडीह के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीम बराबरी पर रहीं। इससे पूर्व प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उदघाटन बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल व बोकारो जिला भाजपा अध्यक्ष बिनोद महतो ने संयुक्त रूप से खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया।

फाइनल समारोह को संबोधित करते हुए विधायक बाटुल ने कहा कि खिलाडियों को खेल भावना से खेलना चाहिए। हार-जीत खेल का एक पहलू है। हार कर जो खिलाडी विजेता बनता है, वह बाजीगर कहलाता है। । उन्होंने कहा कि पिलपिलो में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति हो गरीब है। बहुत जल्द स्टेडियम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
इस मौके पर गिरीडीह सांसद प्रतिनिधि तारकेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि धानेश्वर महतो, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष वासुदेव महतो, भाजपा नेता मनोज कुमार महतो आजसू नेता मिसरीलाल महतो श्याम सुंदर महतो, गोविंद किस्कू, दिलीप मिर्धा, मोतीलाल महतो, नंदलाल मुंडा, वार्ड सदस्य गणेश महतो, मनोज कुमार महतो, संतोष कुमार उजागर अजय कुमार , सोमर महतो,फलेंद महतो राज कुमार महतो, देवीलाल मांझी,वहीं रेफरी में नेशनल रेफरी आर के नायर, तुलसी महतो,बासदेव महतो,चिंतामनी महतो,सैयनाथ तुरी,प्रशांत तुरी दुलेश्वर प्रजापति सहित सैकडों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *