उत्तराखंड

नवाचारी शिक्षकों की पहल : राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ में मनाया गया अगस्त माह की बालिकाओं का सामूहिक जन्मोत्सव

Share now

टनकपुर : नवाचारी कार्यक्रम के अन्तर्गत राउमावि छीनीगोठ मे बच्चों का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया गया।टनकपुर के ग्रामीण इलाके स्थित स्कूल में नवाचारी कार्यक्रम के अन्तर्गत अगस्त माह मे पैदा हुये दस छात्र छात्राओं का एक साथ जन्मदिन मनाया गया।पीटीए अध्यक्ष भगीरथी बवाड़ी के द्वारा सभी बच्चों को तिलक लगाकर आरती उतारी और केक काटा गया।नवाचारी शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने बताया कि बच्चों में आपसी सद्भाव पैदा करने,स्कूल के प्रति आकर्षण पैदा के लिए यह आयोजन अतिआवश्यक है।स्कूल में इस प्रकार के नवाचार से अधिगम में मदद मिलती है तथा बच्चे पढ़ने में रूचि लेते हैं और छात्र संख्या मे भी बृद्धि होती है।

माह के अन्तिम शनिवार को आयोजित कार्यक्रम मे बबिता, कुंकुम बिष्ट, सिया मुरारी,पंचम कुमार,सुमन जोशी,कविता,संदीप कुमार,अंजू,चम्पा भट्ट और मनीषा का जन्मदिन मनाया गया।बच्चे अपना जन्मदिन मनाकर बहुत प्रसन्न थे।इस प्रकार के अनोखे आयोजन से बच्चे अत्यधिक उत्साहित दिखाई दे रहे थे।कार्यक्रम संयोजक शिक्षक त्रिलोचन जोशी की और से सभी बच्चों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये गये और सभी विद्यार्थियों में टॉफिया व मिठाई बाटी गई। स्कूल के प्रधानाचार्य सीएल वर्मा ने शिक्षकों की नवाचारी पहल की सराहना की। कार्यक्रम मे शिक्षक अकबर अली,पवन कुमार,रचित बल्दिया,उमेश चन्द्र भट्ट,बची बिष्ट,राजेन्द्र सिंह बिष्ट,ओम प्रकाश विश्वकर्मा ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *