उत्तराखंड

वाह रे जल संस्थान! पेयजलापूर्ति लाइन ही गलत बिछा दी, अब बूंद-बूंद पानी को तरसे ग्रामीण

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर

ग्रामीण इलाकों के लोग पिछले 4 दिनों से बूंद बूंद पानी को तरस रहे है पर विभाग के लोगों पर इसका कोई असर नही पड़ रहा है जनता दिन रात परेशान हैंडपंप पर जुटी है पर अधिकारियों और कर्मचारियों के फोन या तो रिसीव नही होते या फिर स्विच ऑफ आते है आपको बताते चले पिछले 4दिनों से मोहनपुर, विष्णुपुरी कॉलोनी, ज्ञानखेरा में लोग पानी को तरस रहे हैं पर सरकारी अमले का हाल अंधेर नगरी चोपट राजा की तरह है.

जल संस्थान ओर विजली विभाग एक दूसरे के सामानों में खराबी बताकर पल्ला झाड़ रहा है ओर जनता पानी को तरस रही है इतना ही नहीं nh निर्माण में लाखों रुपये लेकर भी जल संस्थान ने पेयजल लाइन को गलत बिछा दिया है जो कि पीलीभीत चुंगी से बिचई तक 10 फिट से ज्यादा ढाल पर है और पिछले 8 महीने से मोहनपुर के लोग रात रात भर जागकर टुल्लू चलाते रहते हैं. विभाग से सैकड़ों बार कहने पर भी वाल नहीं लगाए जा रहे हैं, उल्टा तुर्रा रहता है तुम्हें जो करना है करो, हमारा कोई क्या कर लेगा. वहीं, विभागों की इस घोर लापरवाही पर उप प्रधान कुसुम जोशी, गजेन्द्र धामी, सूरज भारद्वाज, वीरेंद्र कुमार, मदन भंडारी, रमेश भट्ट आदि ने पेयजल मंत्री को शिकायत पत्र भेजकर उचित कार्यवाही की मांग की है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *