बिहार

रोसड़ा अनुमंडल और हसनपुर को जिला बनाया जाए

Share now

अमित कुमार यादव, समस्तीपुर 

रोसड़ा अनुमंडल को जिला बनाने को लेकर रोसड़ा अनुमंडल के अधिकांश लोगो के द्वारा वर्षो से चला रहे आंदोलन,श्रृखंला,रैली और धरना प्रदर्शन,चक्का जाम के माध्यम से सरकार का ध्यान रोसड़ा के तरफ आकृष्ट कराया गया है ।लेकिन सरकार की नींद को खोलने के लिए स्थानीय विधायक डा० अशोक कुमार ने रोसड़ा को जिला बनाने के लिए एक बार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को एक ज्ञापन देकर जिला बनाने पर बल दिया। साथ ही सोमवार को  विधायक डा० अशोक कुमार के द्वारा समस्तीपुर डीम चन्द्रशेखर सिंह को भी इस मध्य में ज्ञापन दिया गया है। बतातेे चले कि 1994 मेें तत्कालिन सरकार द्वाारा घोषणा होने के बावजूद दुुुर्भभाग्यवश जिला का निर्माण नही हो पाया है। जब कि रोसड़ा अनुमंडल का स्थापना 1976 मेंं ही हुआ था इस अनुुुमंडल के अन्तर्गत विभूतिपुर,हसनपुुुर,सिघिया,शिवाजीनगर,बिथान एवं रोसड़ा सहित छह प्रख़ंंड हैं। क्षेत्र मेें कई विश्वविख्यात पर्यटन। स्थल भी है। और यहां की आबादी भी काफी है। विधायक अशोक कुमार नेे सिघिया मेें  बाढ और रोसड़ा को जाम से  निजात दिलाने के लिए सड़क और पुुुल बनवााने जैैैसी समस्या से अवगत कराने काम किया हैं। वहींं,  हसनपुर को जिला बनाने के लिए स्थानीय लोगों राजनीतिक दल के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ता आदि ने भी हसनपुर को जिला बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है। सभी का कहना है कि हसनपुर को जिला बनाने के लिए सभी 17 मानक को पूरा करता है और लोगों को यह विश्वास है कि हसनपुर जल्द ही जिला बनेगा वही खगड़िया लोक सभा के सांसद चौधरी महबूब अली कैशर से मेरे द्वारा इस संदर्भ में पूछने पर वे बताए कि हसनपुर को जिला बनाने मे मैं हरसंभव प्रयास करूंगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *