उत्तराखंड

विश्व पर्यावरण दिवस पर हुए कई कार्यक्रम

Share now

दीपक शर्मा, लोहाघाट 
चंपावत वन प्रभाग के भिंगराड़ा वन क्षेत्र मे विश्व पर्यावरण धूमधाम से बनाया गया प्रथम चरण मे जागरूकता हेतु रेंज कार्यालय से भिंगराड़ा बाजार तक एक रैली निकाली गई द्वितीय चरण मे क्षेत्र मे सफाई ,कूड़ा निस्तारण,नदियों की सफाई आदि कार्य तथा तृतीय चरण मे ग्राम प्रधान धर्मानन्द भट्ट की अध्यक्षता तथा सेवा विविधक प्राधिकरण के सदस्य उमेश भट्ट ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए पर्यावरण और कानूनों से सम्बन्धित जानकारियां दीं.


बैठक मे वन दरोगा महेश जोशी,पुष्कर दत्त भट्ट,दीवान सिंह बोहरा, तथ सरपंच नवीन राम, हेमा रावत, सरपंच भुम्वाड़ी,ग्राम प्रधान गडयूड़ा , खरही प्रधान भुवन राम आदि लोगों ने बैठक मे अपने विचार व्यक्त किये।बैठक के सम्पन्न होने के तत्पश्चात लघु जलपान के ग्रामीणों एवं कर्मचारियों पुनः क्षेत्र के गधेरो, नालो, झाड़ियों आदि की सफाई से निवृत्त होकर भिंगराड़ा रेंज कार्यालय परिसर मे वृक्षारोपण का कार्य किया गया कार्यक्रम मे रेंज कर्मी जायका समन्वयक सहित क्षेत्र की महिलाओं ने भागीदारी की।


विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वनक्षेत्राधिकारी रमेश चन्द्र जोशी भिंगराड़ा ने पर्यावरण को लेकर और यह दिवस बनाये सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा सभी वनकर्मी ,सरपंचों ,ग्राम प्रधानों ,ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया तथा जायका क्षेत्र का स्टाफ भी बैठक मे उपस्थित रहा और विश्व पर्यावरण दिवस सहित जंगलों से सम्बन्धित जानकारियां दीं. जायका के ईश्वर भट्ट,प्रेम भट्ट, शेखर भट्ट आदि थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *