बिहार

अलौली प्रखंड को जल्द से जल्द खुला शौच मुक्त बनाएं

Share now

रतन बिहारी, आलौली

प्रखंड कार्यालय के SHG भवन अलौली में प्रखंड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में प्रखंड के सभी कर्मी पंचायत सचिव ,विकास मित्र ,टोला सेवक ,आवास सहायक और स्वच्छाग्राही के बीच बैठक हुई जिसमें खुले में शौचमुक्ति की खासकर समीक्षा की गई. इसमें प्रखंड के सभी कर्मी को निर्देश दिया गया कि अलौली प्रखंड को जल्द से जल्द खुले में शौचमुक्त किया जाए . साथ ही अनुपस्थित विकास मित्र के ऊपर स्पष्टीकरण का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा दिया गया और वैसे जनप्रतिनिधि जिनके घर में शौचालय नही बना हुआ है उनको खाश करके वार्ड सदस्य को मुख्यमंत्री के सात निश्चय का काम को रोका गया.

साथ पंचसदस्य को भी अपने -अपने घर में शौचालय बनाने का आदेश दिया गया और पंचायत समिति सदस्य ,मुखिया ,सरपंच , आवास सहाय ,टोला सेवक ,सभी सबसे पहले अपने घर में शौचालय बनावे इस बात को कहा गया ,क्यूकि किसी को कोई भी जनप्रतिनिधि शौचालय बनाने के लिए लोगों को तब प्रेरित कर सकते है जब खुद उनके घर में शौचालय होना आवश्यक हो इस बात से पूर्णता लोगों को आज हमारे प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अजीत कुमार रौशन ने स्पष्ट लहजे से अवगत कराये , इसमें सभी स्वच्छाग्राही ,बलबीर कुमार , रामनंदन पालवान , नरेश सिंह , विकास कुमार ,संजीत रजक , मो. रजी , अर्चना कुमारी , संजू कुमारी, मो फुलहसन, रतन बिहारी आदि लोगो ने भाग लिए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *