बिहार

मिथिला ह्यूमन डेवलपमेंट का अनिश्चितकालिन धरना

Share now

एजाज अंसारी, हरलाखी 

हरलाखी प्रखंड मुख्यालय पर मिथिला ह्यूमन डेवलपमेंट कमिटि के कार्यकर्ताओं ने अपने चौंतीस सुत्री मांगो को लेकर अनिश्चितकालिन धरना की शुरुआत ।धरना का नेतृत्व एमएचडीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने किया।

चंदन कुमार ठाकुर ने कहा की प्रखंड मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर एवं बिचौलिया का मनोबल बढता जा रहा है।बिना बिचौलिया के एक भी कार्य नही होता है।लाभुकों को मिलने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना,वृद्धावस्था पेंशन योजना सहित शौचालय निर्माण की राशि मिलने में लाभुकों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने हरलाखी के विभिन्न गावों मे जर्जर तार को बदलने, ग्राम कलना मे उच्च विद्यालय बनवाने सहित कुल 34 मांगो को लेकर धरना दिया।मौके पर संगठन ने राष्ट्रीय प्रचार प्रसार सचिव अमलेनदू पासवान,राखी देवी,गीता देवी,पुजा कुमारी,प्रेमकला देवी,मो वशीर नादाफ,राम भजन महतो,मोहन महतो,मंजू कुमारी,उर्मिला देवी सहित दर्जनों सदस्यों ने भाग लिया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *