बिहार

खगड़िया में अवर निरीक्षक भर्ती परीक्षा शुरू

Share now

खगड़िया : रविवार को पुलिस अवर निरीक्षक भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है. परीक्षा पूर्णतः कदाचारमुक्त होने का दावा जिलाधिकारी जय सिंह ने शनिवार को किया था। उन्होंने कहा कि चोरी और कदाचार करने वाले सलाखों के भीतर होंगे। परीक्षा के सफल सञ्चालन हेतु सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। पुलिस अवर निरीक्षक पद की प्रारंभिक परीक्षा- प्रथम पाली में हो रही है। परीक्षा केंद्र के 500 मी के अंदर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखे जाने के मद्देनजर धारा 144 लगाई गई है। इस जिले में कुल 10 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। कोशी कॉलेज, महिला कॉलेज, j n k t विधालय, एस आर स्कूल,आर्य कन्या हाई स्कूल, रोज वुड अकेडमी, डीएवी पब्लिक हाई स्कूल, मिडिल स्कूल उतरी हाजीपुर, बापू मिडिल स्कूल बलुआही, सीताराम मेमोरियल स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिये राम निरंजन सिंह, उप विकास आयुक्त को सहायक परीक्षा संयोजक बनाया गया है। जिला प्रशासन कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर कृतसंकल्पित है। केन्द्रवार 10 स्टैटिक मजिस्ट्रेट सह प्रेक्षक एवं 10 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है,जबकि 4 जोनल मजिस्ट्रेट सह समन्वय प्रेक्षक भी बनाये गए हैं। इसके अतरिक्त उड़नदस्ता की टीम भी बनाई गई है। इसके सफल संचालन हेतु जिला गोपनीय शाखा में 06244-222135 पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। प्रत्येक केन्द्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *