बिहार

एनएच पर जलजमाव से लोग परेशान

Share now

एजाज अंसारी, मधुबनी 

मधुबनी जिले बासोपट्टी के मुख्य मार्ग एनएच 107 पर जलजमाव होने से यात्रियों को काफी समस्या से आगमन करना पड़ता है बारिश शुरुआत होते ही बासोपट्टी में महावीर चौक से लेकर बभनदई चौक तक काफी गडक बन चुका है गढ़क में पानी जमा होने के कारण आम आदमी को आगमन का मुश्किल होता है आपको बता दूं कि यह रास्ता एक देश से दूसरे देश को जोड़ता है इसी रास्ता से लोग नेपाल आते जाते हैं इस रास्ता पर ना किसी नेता का ध्यान है और ना ही किसी पदाधिकारी का ध्यान पड़ता है जब जनता किसी जनप्रतिनिधि को कहते हैं तो वह थोड़ा मोड़ा रिपेयरिंग करवा देते हैं फिर बारिश होने के बाद वही हाल बना रहता है मो असरफ बताता है कि जब वोट के समय आता है तो अपना भाषण में कहते हैं कि हम हर जगह जगह रास्ता बना देंगे गली गली में रास्ता रहेगी आने जाने में जनता को कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन जो भी रास्ता है पहले से बनी हुई है उस रास्ता भी ठीक-ठाक नहीं रहता तो आप सोच सकेंगे कि वह नया रास्ता क्या बनाएंगे विधायक सीता राम यादव सिर्फ हवा हवाई बातें करते हैं.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *